Search

जीवन की 20 अनमोल बातें – 20 precious motivational quotes (things) in life

जीवन की 20 अनमोल बातें

दोस्तों आज मै जीवन की 20 अनमोल बातें आपको बता रहा हु। जिसे follow करके आप अपना जीवन को सफलता के तरफ ले जा सकते हो। यह जो अनमोल बाते है, इसे आप अपनाईये और आगे बड़े। 

precious quotes for him
20 precious things in life
1. जिदंगी मे कभी भी किसी को बेकार मत समझना क्योँ कि बंद पडी घडी भी दिन में दो बार सही समय बताती है।

2. किसी की बुराई तलाश करने वाले इंसान की मिसाल उस ‘मक्खी’ की तरह है जो सारे खूबसूरत जिस्मको छोडकर केवल जख्म पर ही बैठती है।
3. टूट जाता है गरीबी मे वो रिश्ता जो खास होता है, हजारो यार बनते हैजब पैसा पास होता है।
4. मुस्कराकर देखो तो सारा जहाँ रंगीन है वर्ना भीगी पलको से तो आईना भी धुधंला नजर आता है।

5. जल्द मिलने वाली चीजे ज्यादा दिन तक नही चलती और जो चीजे ज्यादा दिन तक चलती है वो जल्दी नही मिलती।
6. बुरे दिनो का एक अच्छा फायदा अच्छे-अच्छे दोस्त परखे जाते है।
7. बीमारी खरगोश की तरह आती है और कछुए की तरह जाती हैजबकि पैसा कछुए की तरह आता है और खरगोश की तरह जाता है।
8. छोटी छोटी बातो में आनंद खोजना चाहिए क्योकि बड़ी बड़ी बातें तो जीवन मे कुछ ही बार होती है।
9. ईश्वर से कुछ मांगने पर न मिले तो उससे नाराज ना होना क्योकि ईश्वर वह नही देता जो आपको अच्छा लगता है बल्कि वह देता है जो आपके लिएअच्छा होता है।
10. लगातार हो रही असफलफताओ से निराश नही होना चाहिए क्यो कीं कभी-कभी गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल देती है।
11. ये सोच है हम इसांनो की कि एक अकेला क्या कर सकता है पर देख जरा उस सूरज को वो अकेला ही तो चमकता है।

12. रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो उन्हे तोड़ना मत क्योकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो अगर प्यास नही बुझा सकता पर आग तो बुझा सकता है।

13. अब वफा की उम्मीद भी किससे करे भला, मिटटी के  बने लोग कागजो मे बिक जाते है।

14. इंसान की तरह बोलना न आये तो जानवर की तरह मौन रहना अच्छा है।

15. जब हम बोलना नही जानते थे, तो हमारे बोले बिना “माँ” हमारी बातो को समझ जाती थी और आज हम हर बात पर कहते है ” छोड़ो भी “माँ” आप नही समझोगी”।
16. ” शुक्र गुजार हूँ उन तमाम लोगो का जिन्होने बुरे वक्त मे मेरा साथ छोङ दिया क्योकि उन्हे भरोसा था कि मै मुसीबतो से अकेले ही निपट सकता हूँ।
17. शर्म की अमीरी से इज्जत की गरीबी अच्छी है।
18. जिदंगी मे उतार चङाव का आना बहुत जरुरी है। क्योकि ECG मे सीधी लाईन का मतलब मौत ही होता है।
19. रिश्ते आजकल रोटी की तरह हो गए जरा सीआंच तेज क्या हुई जल भुन कर खाक हो गए।

20. जिदंगी मे अच्छे लोगो की तलाश मत करो “खुद अच्छे बन जाओ” आपसे मिलकर शायद किसी की तालाश पूरी होजाए।
Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply